जनपद प्रतापगढ़ के विकास खण्ड साँगीपुर अंन्तंगत गाँव गोपालपुर में सूरज तिवारी के घर के सामने अजगर दिखाई पड़ा तो उन्होंने इस बात की खबर ग्रामीणों को दी सभी गाँव के लोग इकट्ठा हुए तो सभी ने देखा कि क ई अजगर हैं जब बारीकी से लोगों ने देखा तो तीन अजगर थे जो काफी विशालकाय व पुराने थे गाँव वालों ने डायल 112 को सूचित किया तो मौके पर पुलिस पहुचा फिर वन विभाग का सूचित किया हाँलाकि उन्हें आने में म काफी देर हो गई थी। दो, तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद किसी तरह गाँव वालों ने उन पर काबू किया और बोरी में भरकर रखा फिर वन विभाग की टीम आकर जब उन्हें अपने साथ ले ग ई तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की साँस ली। कुछ लोगों की मानें तो वहाँ अब कुछ पुराने अजगर हो सकते हैंहाँलाकि अभी भी यही सोंच कर ग्रामीण भय व डर के साये में जीने को मजबूर हैं। रिपोर्ट, डा. आर. आर. पाण्डेय प्रतापगढ़।
से मचा हडकम्प, ग्रामीणों में दहशत का माहौल गोपालपुर में एक साथ तीन, तीन अजगर निकलने